PUNJAB1ST : अमृतसर गुरबाणी प्रसारण को लेकर चीफ मिनिस्टर भगवंत मान द्वारा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर निशाना साधने के बाद अब एसजीपीसी ने ऐलान किया है कि गुरबाणी प्रसारण के लिए जल्द ही खुली निविदाएं बुलाई जाएंगी। गौरतलब हो कि चीफ मिनिस्टर ने मांग की थी कि गुरबाणी प्रसारण के अधिकार एक चैनल तक सीमित रहने के बजाय सभी चैनलों को मुफ्त दिए जाएं.
चीफ मिनिस्टर मान के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गुरबाणी प्रसारण को लेकर कोई राजनीतिक खेल नहीं चल रहा है. लंबे समय से यह चर्चा चल रही है कि सिर्फ एक टेलीविजन चैनल को ही सारे अधिकार दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जुलाई 1998 में एक और पंजाबी टीवी को ये अधिकार दिए गए मगर वे इसे पूरा नहीं कर सके। उसके बाद 1999 में एसजीपीसी का एक अन्य चैनल से समझौता हुआ, मगर वे भी इस समझौते को पूरा करने में विफल रहे।(सूत्र इंटरनेट)