HINDUSTAN1ST SUSHIL KUMAR RINKU

सुशील कुमार रिंकू पहुंचे दिल्ली

Punjab 1st

PUNJAB1ST : जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करने वाले सुशील कुमार रिंकू दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में वह आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने उनके घर पर पहुंचे हैं। आप नेता राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शादी में शामिल होने गए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी रिंकू ने दिल्ली में ही मुलाकात की। जालंधर से सांसद चुने गए सुशील रिंकू 11 बजे मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान के साथ पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर जाकर मुलाकात करने के लिए पहुंचे। लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद सुशील रिंकू का यह दिल्ली का भी पहला दौरा है और दोनों मुख्यमंत्रियों से मुलाकात भी पहली है। आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे रिंकू ने पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार जताया। इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संसद में अब सुशील कुमार रिंकू आप की आवाज़ बनाकर लोकसभा में पंजाब से जुड़े मुद्दे उठाएंगे।वह पंजाब की आवाज बनकर लोकसभा गूजेंगे।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *