RAJASTHAN1ST : राजस्थान में आज कोरोना के 397 नए केस मिले थे, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। राजभवन की ओर से इसकी ऑफिशियल घोषणा की गई है। राज्यपाल एक दिन पहले ही जयपुर में बिरला सभागार में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के दीक्षांत समारोह में शिरकत की थी। पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल ने उन लोगों से अपनी कोरोना जांच करवाने की अपील की है, जो एक-दो दिन में राज्यपाल से मिले या संपर्क में आए। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को 7908 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए थे। इनमें से 397 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसमें जयपुर में 85 केस मिले, जबकि जोधपुर में 44, झालावाड़ में 42, सीकर में 30, उदयपुर में 31, अजमेर में 29, नागौर में 22, चित्तौड़गढ़ में 11, बीकानेर में 32, प्रतापगढ़ में 13 और अलवर में 13 केस मिले थे।
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री भी पॉजिटिव हुए
राजस्थान में इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई जनप्रतिनिधि भी कोरोना पॉजिटिव आए थे। इसके अलावा हेल्थ मिनिस्टर परसादी लाल मीणा के घर में भी उनकी बहू कोविड पॉजिटिव हो चुकी है। राजस्थान में अभी जो केस बढ़ रहे हैं, उसमें ज्यादातर मामले नए वैरिएंट XBB 1.16 के हैं। जो काफी तेजी से फैलने वाला वैरियंट है। राहत की बात ये है कि इसकी चपेट में आने वाले ज्यादा मरीजों में केवल हल्के खांसी-बुखार, जुकाम के लक्षण दिख रहे हैं। खांसी के अलावा शरीर में थकान और कमजोरी भी महसूस हो रही है। इस संक्रमण से खुद ही तीन-चार दिन में ठीक हो रहे हैं।
5 फीसदी से ऊपर संक्रमण दर
राजस्थान में पिछले 10 दिन (4 से 13 अप्रैल) की औसत संक्रमण रेट देखे तो ये 5.20 फीसदी पर आ गई है। जो डब्ल्यूएचओ के नॉर्म के मुताबिक अनकंट्रोल स्टेज पर आ गई है। डब्ल्यूएचओ का मनना है कि किसी राज्य या देश में संक्रमण की औसत साप्ताहिक दर 5 फीसदी पर आती है तो वहां कोविड अनकंट्रोल माना जाता है। राजस्थान में पिछले 10 दिन में 31 हजार 728 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए है, जिनमें से 1649 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जबकि 11 मरीजों की जान चली गई।
टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
राजस्थान में कोविड के बढ़ते केसों को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी सीएमएचओ को टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही डॉक्टर्स को निर्देश दिए है कि जिन मरीजों में कोविड के लक्षण दिखे उनकी जांच जरूर करवाने के लिए कहा है। राज्य में पिछले महीने तक हर रोज औसतन 2 हजार लोगों के टेस्ट होते थे, जो बढ़कर अब 3 हजार से ज्यादा होने लगे है।(सूत्र इंटरनेट)