HINDUSTAN1ST ASHOK GEHLOT

अशोक गहलोत खेलेंगे बड़ा दांव

Rajasthan 1st

RAJASTHAN1ST : इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बड़ा दांव खेलने की तैयारी में हैं. अशोक गहलोत अब चुनाव से पहले ओबीसी और एससी, एसटी का आरक्षण बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठा सकते हैं। इसके तहत अब राजस्थान में ओबीसी आरक्षण 21 से बढ़ाकर 27 फीसदी किया जा सकता है। इस संबंध में ओबीसी आयोग द्वारा पूरी समीक्षा की जाएगी। इस तरह के संकेत सीएम गहलोत ने दिए हैं। अशोक गहलोत के इस कदम से कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में ओबीसी, एससी और एसटी जातियों के वोटों का फायदा मिल सकता है प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस तरह के संकेत दिए थे. उन्होंने इस दौरान कहा था कि ओबीसी की आबादी बढ़ रही है और वे ज्यादा आरक्षण की मांग भी कर रहे हैं। गहलोत ने कहा कि हमें 27 फीसदी तक जाना है। इस दौरान उन्होंने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर भी इस प्रकार की बात कही।(सूत्र इंटरनेट)