HINDUSTAN1STASHOK GEHLOT

विधायकों से सीएम की मीटिंग

Rajasthan 1st

RAJASTHAN1ST : सचिन पायलट मामले को एक बार फिर ठंडे बस्ते में डालने के बाद कांग्रेस अब विधायकों को चुनावी मोड में लाने की कोशिश में है। आज से कांग्रेस, निर्दलीय और समर्थक विधायकों से वन टू वन बातचीत कर उनका मन टटोल रहे हैं। कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, सीएम अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा विधायकों से एक एक करके बातचीत कर रहे हैं। कांग्रेस वॉर रूम में आज से तीन दिन लगातार बैठकों का दौर चलेगा। विधायकों से वन टू वन बातचीत का तीन दिन का शेड्यूल तैयार किया गया है। आज अजमेर, टोंक, नागौर, भीलवाड़ा, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, सिरोही और जालोर जिलों के विधायकों से वन-टू-वन बातचीत होगी। विधायकों को बजट की लोकलुभावन घोषणाओं का जनता में प्रचार करने का टास्क विधायकों को मिलेगा। लंबे समय बाद होने जा रहे इस फीडबैक को काफी अहम माना जा रहा है। प्रभारी, सीएम और प्रदेशाध्यक्ष विधायकों से उनके इलाके में पार्टी के हालात, खुद विधायक की हालत, जीतने की हालत है या नहीं और महंगाई राहत कैंपों की तैयारियों पर फोकस रहेगा। वन टू वन फीडबैक में कांग्रेस विधायकों के साथ 13 निर्दलीय और दूसरे समर्थक पार्टियों के विधायकों को भी बुलाया गया है।

फीडबैक बैठक में पायलट नहीं आएंगे

प्रदेश प्रभारी रंधावा सीएम और प्रदेााध्यक्ष के साथ विधायकों से आज वन टू वन फीडबैक ले रहे हैं। रंधावा के फीडबैक में सचिन पायलट नहीं आएंगे। आज टोंक जिले के विधायकों से ​वन टू वन बैठक का शिड्यूल है। लेकिन सचिन पायलट इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं। सचिन पायलट आज शाहपुरा और खेतड़ी दौरे पर हैं। पायलट खेतेड़ी में शहीद की प्रतिमा के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंगे। 18 अप्रैल को उदयपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाईमाधोपुर जिलों के विधायकों को बुलाया है। 20 अप्रैल को बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर और झुन्झुनूं जिलों के विधायकों से वन-टू-वन चर्चा होगी।

चुनावी रणनीति बनाने के लिए 19 को सम्मेलन

कांग्रेस की चुनावी रणनीति बनाने और नेताओं को मैसेज देने के मकसद से जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 19 अप्रैल को 11 बजे से एक दिन का सम्मेलन होगा। इसे वर्कशॉप का नाम दिया है। सम्मेलन और वर्कशॉप में मंत्री, विधायक, सांसद, हारे हुए सासंद विधायक उम्मीदवार,एआईसीसी और पीसीसी डेलीगेट्स, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस के जिला प्रमुख, प्रधान, कांग्रेस के विभाग प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष स्तर के नेताओं को बुलाया है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *