HINDUSTAN1ST SEASON

बारिश के साथ गिरे ओले

Rajasthan 1st

RAJASTHAN1ST : उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेर्स्टन डिर्स्टबेंस और पाकिस्तान-पंजाब सीमा में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर अब राजस्थान में दिखने लगा है। राज्य में उत्तरी जिलों में कल देर शाम मौसम में बदलाव हुआ और कई जगह आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, बुधवार सुबह सीकर में जमकर बारिश हुई। इससे कई क्षेत्रों में पानी भर गया। फतेहपुर में चने के आकार के ओले गिरे। वहीं, जयपुर में सुबह 10 बजे आंधी शुरू हो गई। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात हनुमानगढ़ के नोहर में 40MM (करीब दो इंच) दर्ज हुई। यहां तेज बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया। मौसम विशेषज्ञों ने आज और कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है। वहीं, धौलपुर में बिजली गिरने से 5 महिलाएं घायल हो गए।

फतेहपुर में बारिश के साथ ओले गिरे

रिपोर्ट देखें तो हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, करौली समेत अन्य जिलों में कल बारिश हुई। हनुमानगढ़ के नोहर और गंगानगर एरिया में तूफानी बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे। चूरू शहर और राजगढ़ एरिया में भी बारिश के साथ छोटे आकार के ओले गिरे। चूरू में 45 डिग्री सेल्सियस की तेज गर्मी के बाद हुई बारिश ने लोगों को राहत दी।

इन जगहों पर हुई बारिश

लोकल रिपोर्ट्स के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले के भादरा में 12, नोहर में 40, टिब्बी में 15, संगरिया में 8MM बारिश हुई। इसी तरह करौली के टोडाभीम में 9, श्रीमहावीरजी में 7, हिंडौन में 4, चूरू शहर में 3, राजगढ़ में 12, सीकर के फतेहपुर में 16, झुंझुनूं के मंडावा और चिड़ावा में 3-3, बुहाना में 2, अलवर शहर में 16, बानसूर में 5, मालाखेड़ा में 5, श्रीगंगानगर शहर में 3, लालगढ़ में 5, सादुलशहर में 2 और हिंदूमलकोट में 3MM बारिश दर्ज हुई।

चूरू में भी बारिश के साथ ओले गिरे

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक 24 मई यानी आज बाड़मेर, टोंक, झालावाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, अलवर, अजमेर में आंधी चलने और कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि होने का येल्लो अलर्ट जारी किया है। जबकि झुंझुनूं, सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 25 मई को टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और अजमेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, गंगानगर हनुमानगढ़, चूरू और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

जयपुर में छाए बादल

जयपुर में आज सुबह 10 बजे बाद मौसम में बदलाव आया। आसमान में बादल छाने के बाद तेज आंधी शुरू हो गई। आंधी के कारण आसमान मटमैला हो गया। कोटपूतली, शाहपुरा, जमवारामगढ़, बस्सी, आमेर के अलावा जयपुर शहर में चारदीवारी, विद्याधर नगर, जलमहल रोड, दिल्ली बाइपास, ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में आसमान में बादल छाए रहे। इससे पहले सुबह 10 बजे तक मौसम शुष्क रहा और सुबह धूप भी रही। यहां बीती रात न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि कल दिन का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

सीकर में बारिश-आंधी का अलर्ट

सीकर में बीते 3 दिन मौसम शुष्क रहने से पड़ने वाली तेज धूप से तापमान 44 डिग्री पर ही है। हालांकि आज सुबह जिले के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में सुबह बारिश भी हुई। सीकर शहर में सुबह तेज आंधी भी चली। फतहेपुर के कई इलाकों में ओले भी गिरे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में फिलहाल 27 मई तक बारिश और आंधी का अलर्ट है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।(सूत्र इंटरनेट)