RAJASTHAN1ST : आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार के महंगाई राहत कैंप शिविर का आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उद्घाटन किया। जयपुर के सांगानेर तहसील के महापुरा में हुए इस कैंप में पूजा देवी प्रजापत को रसोई गैस सिलेंडर देकर पहला लाभार्थी बनाया गया। आज पूरे राज्य में 1799 जगहों पर इस तरह के कैंप लगाए गए हैं, जिनकी संख्या अगले कुछ दिनों में बढ़ाकर 2700 तक की जाएगी। महंगाई राहत कैंप का उद्घाटन करने के बाद गहलोत ने कहा कि महंगाई बहुत तेज मार कर रही है। इसलिए हमने गैस सिलेंडर उज्जवला योजना के सस्ते किए हैं, क्योंकि ये वो लोग हैं जो सिलेंडर अब भी नहीं खरीद नहीं पा रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत सरकार को भी महंगाई से राहत देने के लिए आगे आना चाहिए।
आज मैं जिस एजेंसी में गया, वहां 32 हजार कनेक्शनधारी हैं, जिसमें से 1500 उज्जवला कनेक्शनधारियों में से केवल 150 ही ले रहे हैं। घोषणा के बाद 500 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। इन कैंपों की सबसे बड़ी खासियत है कि कोई अगर अपना जनाधार लेकर यहां केवल बिजली के लिए आया है ताे उसे चैक किया जाएगा कि क्या वह दूसरी योजना का फायदा लेने के लिए भी योग्य है या नहीं।(सूत्र इंटरनेट)