HINDUSTAN1ST JDA

जेडीए की शहर में बड़ी कार्रवाई

Rajasthan 1st

RAJASTHAN1ST : जयपुर जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग ने आज शहर में सुबह तीन मल्टी स्टोरी बिल्डिंग पर कार्रवाई की। इनमें से एक बिल्डिंग में बन रहे 6 फ्लैट भी सील किए गए। ये तीनों बिल्डिंग आवासीय कॉलोनी में बसे भूखण्डों पर जेडीए की बिना अनुमति और बिल्डिंग बायलॉज की पालना किए बिना बनाई जा रही थी। जेडीए की एन्फोर्समेंट विंग के चीफ रघुवीर सैनी ने बताया कि पहली कार्रवाई जेडीए के जोन 6 एरिया में बसी अनअप्रूड कॉलोनी स्कीम न. 5, कल्याण नगर वीकेआई सीकर रोड पर की। यहां भूखंड संख्या 24 (क्षेत्रफल 158 वर्गगज) पर जेडीए की बिना अनुमति के बेसमेंट और 4 मंज़िला अवैध व्यवसायिक बिल्डिंग का निर्माण कर लिया था, जिसे पिछले महीने 29 अप्रैल को नोटिस भी दिया था। नोटिस का कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने पर आज बिल्डिंग को सील कर दिया। इसके बाद अगली कार्रवाई जोन 8 एरिया में जेडीए की बसाई कॉलोनी शिव एन्क्लेव में की। यहां दो आवासीय भूखंड को मिलाकर (264 वर्गमीटर) जेडीए की बिना स्वीकृति के बेसमेंट और तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का काम शुरू कर दिया। इस निर्माणकर्ता को भी पिछले महीने 8 अप्रैल को धारा 32-33 का नोटिस जारी करके निर्माण बंद करने और अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा था। इस नोटिस के खिलाफ अवैध निर्माणकर्ता ने जेडीए की ट्रिब्यूनल कोर्ट में अपील यहां जेडीए के पक्ष में फैसला आने के बाद आज टीम ने मौके पर जाकर बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की।

6 निर्माणाधीन फ्लैट किए सील

जेडीए की टीम ने जोन 9 एरिया में बसी पशुपतिनाथ नगर के भूखण्ड संख्या 178 (क्षेत्रफल 267 वर्गगज) में जीरो सैटबैक पर 4 मंजिला अवैध बिल्डिंग के निर्माण को सील किया। यहां 6 फ्लैट्स का निर्माण किया जा रहा था। निर्माण के बारे में सूचना मिलने पर बिल्डर को 16 अप्रैल को नोटिस जारी करके काम बंद करने के लिए पाबंद किया। लेकिन बिल्डिर ने कुछ दिन काम बंद करने के बाद उसे वापस शुरू करवा दिया। इसकी सूचना मिलने पर आज इन बिल्डिंग को सील करने की कार्रवाई की।(सूत्र इंटरनेट)