HINDUSTAN1ST VED PRAKASH YADAV

अफसर नहीं दे रहा जवाब

Rajasthan 1st

RAJASTHAN1ST : सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) से सस्पेंड हो चुके जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को बुधवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। भ्रष्टाचार का खजाना रखने वाले वेद प्रकाश को दो दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। एसीबी ने रिमांड की डिमांड करते हुए तर्क दिया कि वेद प्रकाश सवालों के जवाब सही से नहीं दे रहा। साथ ही जांच में सहयोग नहीं कर रहा। बार-बार बयान बदल रहा है।इससे पहले तीन दिन के रिमांड के दौरान एसीबी वेद प्रकाश यादव को उनके ऑफिस लेकर गई। यहां अहम दस्तावेज मिले। इनके आधार पर एसीबी लगातार वेद प्रकाश से जवाब मांग रही हैं। वेद प्रकाश एसीबी के सवालों के जवाब सही नहीं दे रहा। DOIT के द्वारा पिछले 5 साल में जो भी खरीदारी हुई। सभी वेद प्रकाश की मौजूदगी और स्वीकृति में हुई है। ऐसे में एसीबी उन कम्पनियों की जानकारी वेद प्रकाश से मांग रही है। वेद प्रकाश कोई जानकारी नहीं दे रहा। वहीं, वेद प्रकाश के आवास और घर से मिले मोबाइल, लेपटॉप और इलेक्ट्रोनिक उपकरणों के भी पासवर्ड वेदप्रकाश के द्वारा ACB को नहीं दिए गए। इस पर सभी उपकरणों को एसीबी ने एफएसएल के पास भेजे हैं।

मौखिक जवाब और लिखित जवाब में बदल रहा

एसीबी सूत्रों के अनुसार, वेद प्रकाश यादव से हर दिन 5 से 6 घंटे अलग-अलग समय में पूछताछ की जा रही है। मौखिक रूप से कई लोगों के नाम और पद की जानकारी दी गई। लिखित जवाब मांगने पर आरोपी बार-बार मुकर रहा है। उसे डर है कि अगर उस ने रिश्वत की प्रक्रिया एसीबी को समझा दी तो कई बड़े सरकारी अधिकारी और कम्पनी के प्रतिनिधियों को सलाखों के पीछे जाना होगा।

पद बदला, लेकिन काम वही करता

वेद प्रकाश 1994 में प्रोग्रामर के पद पर भर्ती हुआ था। वह पिछले 20 साल से डीओआईटी का स्टोर इंचार्ज था। वर्ष 2019-20 में जॉइंट डायरेक्टर बना। पदनाम बदला, लेकिन काम स्टोर इंचार्ज का देख रहा था। आरोपी डीओआईटी की कई विंग की कमेटी का मेंबर भी था। डीओआईटी सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर एलईडी आदि की खरीद करती है। इसलिए कई कम्पनी के साथ सम्पर्क रहता है। ये कम्पनियां अपना माल बेचने के लिए इन जैसे अधिकारियों को रिश्वत देती हैं। जानकारी में आया है कि इसी रिश्वत की राशि से वेद प्रकाश ने नोटबंदी के दौरान एक किलो सोने की सिल्ली खरीदी थी। जयपुर में सचिवालय स्थित योजना भवन की सरकारी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना मिलने के मामले में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) के सिस्टम एनालिस्ट जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एफआईआर दर्ज कर ली है। एसीबी ने आज घूसखोर अफसर को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेजा गया है। वहीं, यादव को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।(सूत्र इंटरनेट)