RAJASTHAN1ST : जयपुर कमिश्नरेट की CST टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4क्विटल डोटा चूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। यह मादक पदार्थ झारखंड से मारवाड़ में सप्लाई होने के लिए जा रहा था। जब्त माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रहा हैं। पुलिस ने ट्रक को बस्सी थाना इलाके में जटवाड़ा चौकी के पास पकड़ा। इस दौरान ट्रक चालक ने पुलिस से बचने के लिए ट्रक को छोड़ कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने पीछा कर चालक को गिरफ्तार किया।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि कुछ दिन पहले जानकारी मिली थी की झारखंड से मारवाड़ में सप्लाई होने के लिए बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ आ रहा हैं। जिस पर कल रात सीएसटी की टीम ने आगरा रोड पर कई जगहों पर टीम डिप्लाई की। इस दौरान पुलिस ने जोधपुर के बिलाड़ा निवासी शरीफ खान को ट्रक रोकने के लिए कहा। लेकिन बदमाश ने ट्रक नहीं रोका जिस पर पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया। आगे नाकेबंदी को देख कर ट्रक चालक शरीफ खान ट्रक को मौके पर छोड़ कर भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने उसे दौड़ कर पकड़ा। इस पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक और डोटा चूरा जब्त किया।
सैकड़ों ऑपरेशन लेकिन फिर भी बिक रहा खुले में गांजा
जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शहर में सैकड़ों ऑपरेशन कर कई बदमाशों को गिरफ्तार किया। लेकिन उसके बाद भी शहर में नशे की सप्लाई पर कोई कमी नहीं आई हैं। आज भी शहर के चुनिंदा जगहों पर नशे का कारोबार जम कर हो रहा हैं। ये वह लोग हैं जो कई बार पुलिस कार्रवाई के दौरान जेल भी जा चुके हैं। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद ये लोग फिर से इस काम में लग गए। इन लोगों को लेकर पुलिस के पास भी कोई बड़ा जवाब नहीं हैं।(सूत्र इंटरनेट)