HINDUSTAN1ST DOORDARSHAN

दूरदर्शन में निकलीं भर्तियां

Rajasthan 1st

RAJASTHAN1ST : नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रसार भारती ने दूरदर्शन में वैकेंसी निकाली है। इसके तहत डीडी न्यूज में वीडियोग्राफर के 41 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार प्रसार भारती की ऑफिशियल वेबसाइट application.prasarbharat.org पर जाकर 3 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 40 हजार तक सैलरी दी जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा के साथ-साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सिनेमेटोग्राफी या वीडियोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही MOJO में अनुभव और लघु फिल्म-निर्माण कोर्स में हिस्सा लिया होना जरूरी है। वीडियोग्राफी या सिनेमेटोग्राफी या किसी अन्य प्रासंगिक क्षेत्र में कम से कम 5 वर्ष वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए। भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को वेतन के रूप में हर महीने 40,000 रुपए दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु सीमा नोटिफिकेशन की तारीख को 40 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन में समस्या करने पर यहां बताए

इस भर्ती के लिए फॉर्म जमा करने में किसी भी कठिनाई आने पर उम्मीदवार स्क्रीनशॉट के साथ hrcell4l3@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *