HINDUSTAN1ST SEASON

60KM की स्पीड से चलेगी अंधड़

Rajasthan 1st

RAJASTHAN1ST : प्रदेश में आज से नौतपा की शुरुआत होने जा रही है। लेकिन, इससे पहले बुधवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से गर्मी का असर कम हो गया है। इस बार उत्तर भारत में एक्टिव हुए नए वेदर सिस्टम और पाकिस्तान में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से नौतपा में गर्मी आम आदमी को परेशान नहीं कर पाएगी। इधर, इस बारिश ने 10 साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 10 साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब मई के महीने में पारा 42 डिग्री से ऊपर नहीं गया है। इधर, एक बार फिर से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटों में जहां 60 किलोमीटर की रफ्तार से धूल-भरी आंधी चलने के साथ बारिश गिरने की संभावना है। वहीं 28 मई से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगा। जिससे एक बार फिर बारिश का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में अगले 7 दिनों तक राजस्थान में हीट वेव की वजह मौसम कूल-कूल ही रहेगा। वहीं इससे पहले बुधवार को राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के पांच से ज्यादा जिलों में बदले मौसम का असर देखने को मिला है। इस दौरान आंधी के साथ कई जगहों पर ओलावर्ष्टि भी हुई। जिसके बाद प्रदेश का अधिकतम तापमान औसतन 10 डिग्री तक गिर गया है। जबकि जयपुर का तापमान चार घंटे के दौरान ही दिन का तापमान 34 डिग्री से 17 डिग्री तक आ गया।

48 घंटों तक होगी बारिश​​​​

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। जिससे प्रदेश में मई महीने में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में इस पूरे वेदर सिस्टम की वजह से अगले 48 घंटों तक प्रदेश में आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि इसके बाद 26 और 27 मई को प्रदेश के कुछ इलाकों में कम बारिश होगी।

तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में दौसा, धौलपुर, टोंक, करौली, सवाई-माधोपुर और भरतपुर में 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ओलावृष्टि की प्रबल संभावना है। वहीं जयपुर, अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, झुंझुनू, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, बूंदी, जैसलमेर, बाडमेर, हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और श्रीगंगानगर में 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल-भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।(सूत्र इंटरनेट)