HINDUSTAN1ST ASHOK GEHLOT

गहलोत-पायलट में हो सकती है सुलह

Rajasthan 1st

RAJASTHAN1ST : पेपरलीक और करप्शन को लेकर सचिन पायलट की यात्रा का आज चौथा दिन है। 11 मई को अजमेर से शुरू हुई पायलट की यात्रा जयपुर के पास पहुंच गई है। सोमवार को यात्रा खत्म होगी, लेकिन इससे पहले सियासी पारा चढ़ गया है। दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक जीत के बाद अब कांग्रेस हाईकमान गहलोत-पायलट विवाद सुलझाने की कवायद शुरू कर सकता है। आज सुबह नौ बजे शुरू हुई जनसंघर्ष यात्रा पहले फेज में जयपुर जिले के महला से शुरू होकर दहमीकला पहुंचेगी। दहमीकला में दिन का विश्राम होगा।

पायलट की यात्रा के बाद सुलह फार्मूला निकालने की तैयारी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब कांग्रेस हाईकमान राजस्थान के मुद्दे पर फैसला करेगा। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हाईकमान सचिन पायलट और अशोक गहलोत को चुनावी साल में एक मंच पर लाने का मैसेज देना चाहते हैं। इसके लिए पहले दोनों नेताओं के बीच मौजूदा कोल्ड वॉर को मिटाना जरूरी है। मल्ल्किार्जुन खड़गे ने दोनों नेताओं के बीच सुलह करवाने को कहा है।जल्द सुलह फार्मूले पर काम शुरू होने के आसार हैं। पायलट के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण है।

पायलट को लेकर प्रभाारी के तेवर बदले

कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सचिन पायलट को लेकर तेवरों में नरमी आई है। रंधावा ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा- कर्नाटक की तर्ज पर राजस्थान में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद हैं। हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। पहले प्रभारी रंधवा ने कांग्रस अध्यक्ष को रिपोर्ट देने की बात कही थी। अब रंधावा के तेवर नरम दिख रहे हैं। सचिन पायलट की यात्रा के बाद पेपरलीक का मुद्दा फिर गर्मा गया है। पायलट अपनी यात्रा के दौरान लगातार इस मुद्दे को उठा रहे हैं। यात्रा के दौरान आरपीएससी की परीक्षाओं में शामिल कैंडिडेट्स भी पायलट से मिले हैं।

पायलट बोले- यात्रा का मकसद किसी का विरोध करना नहीं

सचिन पायलट ने कहा- जनसंघर्ष यात्रा का मकसद किसी का विरोध करना नहीं है, इसका मकसद युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करना और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज को और अधिक बुलंद करना है। बीजेपी राज में हमने गंभीर करप्शन के आरोप लगाए थे। हमें अब जनता के बीच जाकर काम बताने होंगे। जनता में विश्वास तभी रहता है जब हमने जो वादे किए उन पर कार्रवाई हो। सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच सुलह के फार्मूले पर विचार किया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष अगले सप्ताह राजस्थान पर चर्चा कर सकते हैँ।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *