REWARI1ST : हरियाणा के रेवाड़ी में बारिश का दौर जारी है। शनिवार की सुबह 6 बजे से बरसात की झड़ी लगी हुई है। बीच-बीच में रूक-रूक कर बारिश हो रही है। बरसात और अंधड़ के कारण सबसे ज्यादा नुकसान बिजली निगम हो हुआ है। पिछले कुछ दिनों के अंदर 3 बार आए तेज अंधड़ की वजह से बिजली के 200 से ज्यादा पोल और करीब 15 ट्रांसफर डैमेज हो चुके हैं। सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण क्षेत्र में हुआ है, जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति भी कई-कई घंटों तक प्रभावित हो रही है। वहीं बारिश की बात करें तो शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक पानी बरसा है।
तापमान में गिरावट से ठंडक
विभाग के अनुसार, जिले में अभी तक औसत 10MM बारिश हो चुकी है। लगातार बारिश के कारण मौसम ठंडा हो चुका है। तापमान भी सामान्य से 10 डिग्री कम हुआ है। दिन में तेज धूप और रात में मौसम बदल रहा है। शुक्रवार को सुबह से दोपहर 12 बजे तक बादल छाए रहे। इसके बाद तेज धूप खिली। रात में फिर से मौसम बदला और रातभर ठंडी हवाएं चलती रही। सुबह करीब 6 बजे बारिश शुरू हुई, जिसके बाद से बरसात की झड़ी लगी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले शहर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
गांव से लेकर शहर तक बिजली पर असर
लगातार तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली निगम को काफी नुकसान हुआ है। काफी संख्या में बिजली के पोल अंधड़ के कारण गिर गए हैं। कुछ जगह ट्रांसफार्मर भी खराब हुए हैं। पिछले तीन दिनों से शहर से लेकर गांव तक बिजली सप्लाई कई-कई घंटों तक गुल है। हालांकि निगम की तरफ से नए बिजली के पोल लगाने के साथ ही ट्रांसफार्मर को ठीक करने का काम तेजी से किया जा रहा है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज भी अंधड़ के साथ बारिश का दौर बना रह सकता है।(सूत्र इंटरनेट)