REWARI1ST : भारत विकास परिषद शाखा रेवाडी ने आज समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जंयती श्री राम पैलेस, झज्जर रोड रेवाडी पर मनाई। कार्यक्रम की शुरूआत महात्मा ज्योतिबा फुले की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित करने और फूल अर्पित करने एंव वन्देमातरम गायन से हुई। कार्यक्रम मे शाखा सचिव दिनेश सैनी ने बताया की महात्मा ज्योतिबा फुले यह मानते थे की भावी पीढी का निर्माण करने वाली माताएं और बहने जब तक अशिक्षा के अंधकार में डूबी रहेगी तब तक हमारा देश व समाज की वास्तविक उन्नति नही हो सकेगी।
जिलाध्यक्ष मुकेश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक थे और उन्होंने किसानों एवं श्रमिकों के हितों व उनके समृद्ध जीवन के लिए अनेको प्रयास किए और देश के युवाओं को आह्वान किया कि देश,समाज,संस्कृति को समाजिक बुराइयों एवं अशिक्षा से मुक्त करे ।
प्रीतम सैनी और डाक्टर दीपक सैनी ने भी बताया कि ज्योतिबा फुले जीवन भर भारतीय समाज की सेवा मे लगे रहे उन्होंने वंचितों,शोषितों और महिलाओ के सशक्तीकरण के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिय। अंत मे रेवाड़ी शाखा अध्यक्ष रमेश सचदेवा जी ने कहा देश मे समाजिक क्रान्ति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबो , महिलाओ, दलितों एवं पिछडे वर्ग के उत्थान के पूरा जीवन लगा दिया। कार्यक्रम मे कोषाध्यक्ष राम किशोर सैनी, हुक्म चन्द प्रजापत, नितिन गोयल, हरपाल शर्मा, प्रेम कुमार, योगेश शर्मा सहित काफी अनेक लोगो ने महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन किया ।