HINDUSTAN1ST DEADLY ATTACK

ससुर पर जानलेवा हमला

Rewari 1st

REWARI1ST : हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कस्बा धारूहेड़ा में एक बदमाश ने अपने ही ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके दोनों पैर और हाथ पर चोटें मारी गई, जिसकी वजह से पूरे शरीर में 6 जगह फ्रैक्चर हुए है। आरोपी को मर्डर के मामले में उम्रकैद की सजा हो चुकी है। कुछ माह पहले ही वह हाईकोर्ट से जमानत पर छूटा है। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बेटी का चल रहा तालाक का केस

मिली जानकारी के अनुसार, धारूहेड़ा कस्बा के शिव नगर स्थित गली नंबर-6 निवासी नरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रितू की शादी भटसाना निवासी दीपक के साथ की थी। इसके कुछ साल बाद दीपक ने खरखड़ा में किसी का मर्डर कर दिया। इसके बाद वह जेल चला गया। उनकी बेटी रितू ससुराल से वापस अपने मायके आकर रहने लग गई। वहीं दीपक को मर्डर के मामले में कोर्ट से उम्रकैद की सजा हो गई। वहीं उनकी बेटी रितू ने तालाक का केस कोर्ट में डाल दिया, जो फिलहाल विचारधीन है।

पत्नी को लेकर विवाद

तालाक का केस कोर्ट में डालने के बाद दीपक की कुछ पहले हाईकोर्ट से मर्डर के मामले में जमानत हुई है। जमानत पर बाहर आने के बाद वह अपने ससुराल में पत्नी रितू को लेने गया, लेकिन रितू ने आने से मना कर दिया। इसको लेकर दीपक की अपने ससुरालियों के साथ कहासुनी भी हुई। नरेश का आरोप है कि दीपक पिछले दिनों फिर से उनके घर पर आया और बेटी रितू के सामने उसे व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर गया था। जिसकी शिकायत भी उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई थी।

ससुर पर रॉड से हमला

बीती रात दीपक फिर से उनके घर पर पहुंचा। सफेद रंग की कार में उसके साथ 4 अन्य लोग भी थे। आरोपियों ने लाठी-डंडे और रॉड ली हुई थी। आरोपियों ने नरेश को दबोच लिया और उस पर रॉड से हमला कर दिया। उसके दोनों पैर, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें मारी और धमकी देकर भाग गए। परिवार के लोगों ने नरेश को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। नरेश के शरीर पर 6 जगह फ्रैक्चर हुए है। सूचना के बाद अस्पताल पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने नरेश की शिकायत पर आरोपी दीपक व उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।(सूत्र इंटरनेट)