HINDUSTAN1ST HAILSTORM

तेज बारिश के साथ गिरे ओले

Rewari 1st

REWARI1ST : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में गुरुवार को पहले हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि और फिर तूफानी बारिश हुई। करीब एक घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई। इसके बाद आधी रात तक रूक-रूक कर बारिश जारी रही। बारिश और आंधी के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई। पूरे शहर में जलभराव हो गया।

पहले आंधी फिर ओलावृष्टि

दरअसल, पिछले 2 दिनों से मौसम पूरी तरह बदला हुआ है। सुबह तेज धूप और शाम को तेज धूल भरी आंधी के कारण बिजली आपूर्ति पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है। गुरुवार की देर रात मौसम ने अचानक करवट बदली। पहले तेज आंधी शुरू हुई। इसके बाद हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। करीब 5 मिनट तक पूरे शहर में ओलावृष्टि हुई।

एक घंटे तक तेज बारिश

ओलावृष्टि रूकने के बाद तेज आंधी और बारिश का दौर चलता रहा। करीब एक घंटे तक बारिश हुई। कुछ देर रूकने के बाद बाद फिर से बारिश शुरू हो गई। रात 1 बजे तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट हुई है। मौसम ठंडा होने की वजह से लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है।

आज फिर सक्रिय होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, 26 और 29 मई को भी नए ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी मैदानी राज्यों में विशेषकर हरियाणा व दिल्ली में मई महीने के अंत तक लगातार बारिश की संभावना बन रही है। अगले दो दिनों में भी उत्तर पूर्वी राजस्थान और हरियाणा के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं अंधड़ चलने की संभावना है।(सूत्र इंटरनेट)