HINDUSTAN1ST LEOPARD

रेवाड़ी में दिखा तेंदुआ

Rewari 1st

REWARI1ST : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में अरावली पर्वत क्षेत्र में ग्रामीणों ने तेंदुआ दिखाई देने का दावा किया है। रास्ते में तेंदुआ के पैरों निशान भी मिले है। 2 दिन पहले कांकर में एक बछड़े का शिकार किया गया था, जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि इस बछड़े का शिकार भी तेंदुए ने ही किया है।

कार के सामने अचानक आया लेपर्ड

ग्रामीणों की माने तो बीती रात कुछ लोग कार में रेवाड़ी जिले के गांव राजगढ़ से गांव कुतीना जा रहे थे। रात करीब 9 बजे कांकर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंचे तो कार के सामने अचानक तेंदुआ आ गया और झाड़ियों में गायब हो गया। इसी रास्ते पर खुले शराब ठेके पर बतौर सेल्समैन कार्यरत गांव राजगढ़ निवासी संजय ने भी दावा किया कि रात के समय उसने भी तेंदुआ देखा था। शराब ठेके के आस-पास कई जगह मिट्‌टी में तेंदुए के पैरों के निशान भी पाए गए हैं।

क्षेत्र में तेंदुआ होने की प्रबल संभावना

तेंदुआ देखा जाने के बाद रेवाड़ी के गांव राजगढ़ और साथ लगते राजस्थान के गांव कांकर व कुतीना के ग्रामीण दहशत में है। राजस्थान के दोनों गांव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना अलवर वन विभाग को भी दी है, लेकिन अभी रेवाड़ी वन्य जीव विभाग को इसको लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है। रेवाड़ी वन मंडल अधिकारी सुंदरलाल के अनुसार वॉट्सऐप पर मिले पंजे के निशान के फोटो देखने के बाद और बछड़े का शिकार करने की घटना से क्षेत्र में तेंदुआ होने की प्रबल संभावना है। सही जानकारी तो पंजे देखने के बाद ही पता चल पाएगी।

अरावली क्षेत्र से घिरा राजगढ़

रेवाड़ी जिले का गांव राजगढ़ अरावली पर्वत क्षेत्र के बीच में बसा है। इसके बाद राजस्थान की सीमा शुरू हो जाती है। अरावली का बड़ा क्षेत्र राजस्थान में ही पड़ता है, जिसमें नील गाय, गीदड़, हिरण जैसे काफी जंगली जानवर है। जरख द्वारा पालतु पशुओं का शिकार करने की घटनाएं तो पहले भी कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन अब तेंदुआ दिखाई देने के दावों के बाद ग्रामीण दहशत में है।(सूत्र इंटरनेट)