- डीसी अशोक कुमार गर्ग ने मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश
डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि सभी अधिकारी जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं अनुरूप अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित अवधि में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
डीसी गर्ग सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में मुख्यमंत्री घोषणाओं से संबंधित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई जिन घोषणाओं पर काम चल रहा है, उन्हें भी निर्धारित समय सीमा में पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित विकास कार्यों में विभागों की लापरवाही के कारण हुई देरी को सहन नहीं किया जाएगा। यदि किसी घोषणा में एक से अधिक विभाग शामिल हैं तो ऐसे विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल व समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि परियोजनाओं के पूरा होने में देरी ना हो। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालय और काम के प्रति गंभीर रहें।
डीसी ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकतर विकास कार्यों में लोक निर्माण विभाग की अहम भूमिका है, ऐसे में संबंधित विभाग अपने विकास कार्यों को प्रभावी रूप से पूरा करवाने में तालमेल बनाएं और कार्य पूर्ण समय पर सुनिश्चित करें। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जिला के विकास के लिए की गई घोषणाओं की भी प्रगति रिपोर्ट लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी तालमेल के साथ विकास कार्य पूरा कराने में भागीदार बनें।
बैठक में एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल, डीडीपीओ एचपी बंसल सहित अन्य संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।