HINDUSTAN1ST DEMOLISHED SHOP

आलू गैंग के गुर्गे की दुकान तोड़ी

Rewari 1st

REWARI1ST : हरियाणा के रेवाड़ी शहर में शुक्रवार शाम प्रशासन ने आलू गैंग के गुर्गे योगेश उर्फ भोटा द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई दुकान को तोड़ दिया। प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल के साथ धारूहेड़ा चुंगी स्थित दुकान पर पहुंची और JCB की मदद से दुकान को ध्वस्त किया गया। इस दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार भूप सिंह भी मौजूद रहे। दरअसल, प्रदेशभर में पुलिस और प्रशासन द्वारा तमाम गैंगस्टर को चिह्नित कर उनके द्वारा काली कमाई के जरिए अवैध रूप से बनाई प्रॉपर्टी को ध्वस्त किया जा रहा है। रेवाड़ी जिले में भी गैंगस्टर, उनके गुर्गों और नशा तस्करों की लिस्ट कई महीनों पहले बनाई गई थी। इसी लिस्ट में आलू गैंग के सरगना सुनील डुलगच के भाई योगेश उर्फ भोटा की दुकान पर कार्रवाई की गई।

अवैध रूप से बनी हुई थी दुकान

पुलिस प्रवक्ता की तरफ से बताया गया कि धारूहेड़ा चुंगी पर योगेश उर्फ भोटा ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। योगेश उर्फ भोटा पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें डकैती, लूट व हत्या सहित अन्य संगीन मामले शामिल है। शुक्रवार शाम DSP सिटी पवन कुमार, सिटी SHO राकेश कुमार, नगर परिषद सचिव प्रवीण कुमार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान धारूहेड़ा चुंगी स्थित उक्त दुकान पर पहुंचे और JCB की मदद से अवैध रूप से कब्जाई गई दुकान को पूरी तरह तोड़ दिया।

दुकानें भी हो चुकीं ध्वस्त

बता दें कि इससे पहले आलू गैंग के सरगना सुनील डुलगच द्वारा ट्रस्ट की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई 40 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। इसके अलावा नशा तस्कर आशु की दुकान को भी तोड़ा गया था। 8 से ज्यादा ऐसे और बदमाश बचे हुए हैं, जिनके अवैध रूप से बने घर और प्रॉपर्टी को तोड़ा जाना है।(सूत्र इंटरनेट)