6 अप्रैल तक चलेगा हनुमान जयंती का कार्यक्रम
1अप्रैल शनिवार को राम सत्संग भवन से रामायण जी की यात्रा प्रारंभ होकर शहर की परिक्रमा करते हुए बड़ा तालाब हनुमान मंदिर होते हुए वापस शहर की परिक्रमा करते हुए दरबार पहुंचेगी
1 अप्रैल को होगा 1100 श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
1 अप्रैल रात्रि में होगा सत्संग व कीर्तन 2 अप्रैल
प्रातः 11:00 बजे शुरू होगा रामचरितमानस का पाठ
मास्टर अशोक कुमार गोकलगढ़ वाले करेंगे शुरुआत
3 अप्रैल को होगी रामचरितमानस की पूर्ति रात्रि में होगा कीर्तन व सत्संग
4 अप्रेल को पंजाबी धर्मशाला में रात्रि में होगा बड़ा भजन व सत्संग का कार्यक्रम
5 अप्रैल को तुर्कियावास रोड स्थित श्रीराम वाटिका में होगा विशाल हवन
2100 रोट का लगेगा भोग
दिन भर चलेगा भंडारा
5 अप्रैल रात्रि को पंजाबी धर्मशाला में होगा प्रवचन व सत्संग
6 अप्रैल को पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा विशाल भंडारा …
रेवाड़ी :-आज स्थित श्री राम वाटिका में हनुमान जयंती कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई कार्यक्रम की शुरुआत में हवन पूजन वह भट्टी पूजन किया गया हनुमान जयंती का यह कार्यक्रम बड़े भव्य तरीके से आयोजित किया जाता है हर साल की भांति इस साल भी इस कार्यक्रम में देश विदेश से श्रद्धालु हिस्सा लेंगे कार्यक्रम आज से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा जिसमें 30मार्च को प्रसाद भट्टी पूजन किया जाएगा
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दरबार के प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने बताया कि आज विशाल हनुमान जयंती कार्यक्रम की शुरुआत हवन व भट्टी पूजन के साथ हुई है 6 अप्रैल तक हनुमान जयंती का कार्यक्रम चलेगा। 1अप्रैल शनिवार को राम सत्संग भवन से रामायण जी की यात्रा प्रारंभ होकर शहर की परिक्रमा करते हुए बड़ा तालाब हनुमान मंदिर होते हुए वापस शहर की परिक्रमा करते हुए दरबार पहुंचेगी 1 अप्रैल को 1100 श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ होगा। 1 अप्रैल रात्रि में सत्संग व कीर्तन होगा । 2 अप्रैल प्रातः 11:00 बजे रामचरितमानस का पाठ शुरू होगा। मास्टर अशोक कुमार गोकलगढ़ वाले शुरुआत करेंगे। 3 अप्रैल को रामचरितमानस की पूर्ति होगी और रात्रि में कीर्तन व सत्संग होगा । 4 अप्रेल को पंजाबी धर्मशाला में रात्रि में बड़ा भजन व सत्संग का कार्यक्रम होगा। 5 अप्रैल को तुर्कियावास रोड स्थित श्रीराम वाटिका में विशाल हवन होगा। 2100 रोट का भोग लगेगा व दिन भर भंडारा चलेगा। 5 अप्रैल रात्रि को पंजाबी धर्मशाला में प्रवचन व सत्संग होगा। 6 अप्रैल को पंजाबी धर्मशाला में आयोजित विशाल भंडारा किया जाएगा। इसके साथ होगा विशाल जयंती कार्यक्रम का समापन होगा ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सद्गुरु इष्ट -धारी जी ने बताया की 1972 में उन्होंने मात्र सवा किलो बूंदी के प्रसाद से यह पौधा लगाया था जो आज बढ़कर वट वृक्ष बन गया है आयोजन लगभग 11 दिन चलेगा और इसमें लगभग 8 से 10000 किलो चीनी के लड्डू बनेंगे जो कि बताता है कि किस तरह से प्रभु श्रीराम में और उनके इष्ट बजरंगबली में लोगो की आस्था है जिनकी कृपा से समस्त संसार में प्राणियों का कल्याण होता है उनके अनुसार सभी प्राणी समान है,ना कोई गरीब है ,ना अमीर है, ना कोई हिंदू।,है ना मुसलमान है ,भगवान की कृपा सब पर समान रूप से पड़ती है जैसे सूर्य रोशनी देते हुए यह फर्क नहीं करता कि प्राप्त करने वाला किस मजहब किस जाति और किस धर्म से है या उसकी आर्थिक स्थिति क्या है।