HINDUSTAN1ST DC vs SRH

DC vs SRH में कांटे की टक्कर

Sports

HINDUSTAN1ST : (IPL) में आज पॉइंट्स टेबल के बॉटम में मौजूद दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। दिल्ली ने जहां अपने पिछले मुकाबले में सीजन की पहली जीत दर्ज की। वहीं हैदराबाद को पिछले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड टु हेड रिकॉर्ड, टूर्नामेंट में प्रदर्शन, टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे…

हार की हैट्रिक नहीं चाहेगी SRH

हैदराबाद ने टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं, 4 में उन्हें हार और महज 2 में जीत मिल सकी। टीम 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है। उन्हें पिछले 2 मुकाबलों में चेन्नई और मुंबई के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। आज का मैच जीतने पर टीम 6 पॉइंट्स लेकर KKR को पीछे कर 8वें नंबर पर पहुंच सकती है।

DC का जीत का खाता पिछले मैच में ही खुला

दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत 5 लगातार हार के साथ की, लेकिन पिछले मैच में उन्होंने कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी जीत का खाता खोला। वह अपनी विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखना चाहेंगे। हैदराबाद को बड़े अंतर से हराने पर टीम 4 पॉइंट्स लेकर 8वें नंबर पर पहुंच सकती है।

दोनों में कांटे की टक्कर

हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों में अक्सर कांटे की टक्कर देखने को मिलती है, लेकिन पिछले 4 मुकाबलों में दिल्ली को ही जीत मिली। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। 11 में हैदराबाद और 10 में दिल्ली को जीत मिली।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *