HINDUSTAN1ST CSK

चेन्नई ने 7 विकेट से हराया मुंबई को, रहाणे-जडेजा रहे गेमचेंजर

Sports

HINDUSTAN1ST : IPL के 16वें सीजन के पहले एल-क्लासिको में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली है। टीम ने लीग के 1000वें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया। रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 विकेट लिए, वहीं अजिंक्य रहाणे ने 19 बॉल में टूर्नामेंट की सबसे तेज फिफ्टी जमाई। दोनों ही CSK की जीत के हीरो रहे।

CSK ने MI को उसके घरेलू मैदान पर 5 साल बाद IPL मैच में हराया है। इस जीत से चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

मैच के टार्निंग पॉइंट्स

रहाणे की पारी मोईन अली की गैरमौजूदगी में खेलने उतरे अजिंक्य रहाणे मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुए। वे शून्य पर डेवोन कॉन्वे के आउट होने के बाद खेलने उतरे और ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू कर दिए। रहाणे ने 27 गेंद में 61 रन की आतिशी पारी खेली। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड के साथ 44 गेंद पर 82 गेंद की साझेदारी की।जडेजा की गेंदबाजी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सटीक गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जडेजा ने तेज तर्रार ओपनर इशान किशन, कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा को चलता किया।चेन्नई के स्पिनर्स मुंबई को साधारण से स्कोर में रोकने में चेन्नई के स्पिन डिपार्टमेंट का अहम योगदान रहा। टीम के लिए 8 में से 5 विकेट स्पिनर्स ने ही लिया। जडेजा के अलावा सैंटनर को दो सफलताएं मिलीं।

मुंबई ने लगातार विकेट गंवाए

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, लेकिन मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। टीम ने बिना नुकसान के 38 रन बना लिए थे। 67 रन के स्कोर पर ओपनर्स के आउट होने के बाद रोहित की कप्तानी वाली मुंबई ने लगातार विकेट गंवाए। मिडिल ऑर्डर में कोई भी बैटर बड़ा स्कोर नहीं बना सका। हालांकि टिम डेविड ने 21 बॉल पर 31 रन बनाते हुए स्कोर 150 पार पहुंचाया।

157 के साधारण से स्कोर को डिफेंड करते हुए मुंबई के गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सके। जेसन बेहरनडॉर्फ ने चेन्नई को पहले ही ओवर में झटका दिया, लेकिन बाद में रहाणे और गायकवाड के बीच दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी के बाद मैच चेन्नई की झोली में आ गया। CSK से शिवम दुबे ने 28 और अजिंक्य रहाणे ने 61 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे शून्य बनाकर आउट हुए। मुंबई से पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ को भी एक-एक विकेट मिला।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *