HINDUSTAN1ST CSK

CSK आज ही कर सकती है क्वालिफाई

Sports

HINDUSTAN1ST : पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 31 रन से हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) IPL प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। टीम अब अपने बचे हुए दोनों मैच जीतकर भी टॉप-4 में नहीं आ सकेगी। वहीं पंजाब इस जीत से 2 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 8वें से छठे नंबर पर पहुंच गई। टीम के प्लेऑफ में क्वालिफाई करने की उम्मीदें बरकरार हैं। टूर्नामेंट में आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे। राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम के टॉप-4 में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे, वहीं हारने वाली टीम की उम्मीदें बेहद कम हो जाएंगी। दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। CSK जीती तो प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी, वहीं KKR हारी तो टॉप-4 की रेस से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनेगी। लीग स्टेज के 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं। टूर्नामेंट के बचे हुए 11 मैचों से प्लेऑफ के लिए 9 में से 4 टीमें तय होंगी। दिल्ली टॉप-4 की रेस में नहीं है, लेकिन बाकी टीमों को गणित बिगाड़ सकती है। आगे स्टोरी में हम सभी टीमों के पॉइंट्स टेबल की सिचुएशन देखेंगे और जानेंगे कि उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने मैच जीतने होंगे।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *