HINDUSTAN1ST MS DHONI

जीत के बाद धोनी ने कहा

Sports

HINDUSTAN1ST : चेन्नई सुपर किंग बहुत ही जल्द आईपीएल की दूसरी सफल टीम से सबसे सफल टीम बन सकती है। CSK पाँचवी बार चैंपियन बन सकती है और ऐसा हुआ है उसके कप्तान धोनी के उस बयान से जो उन्होंने गुजरात टाइटंस पर जीत के बाद दिए है। धोनी ने बड़े ही साथ शब्दों में अपने इरादे जताए है। उन्होंने कहा है कि ये उनके लिए बस एक फाइनल नहीं होगा बल्कि उससे कहीं बढ़कर होगा। इस बात का फाइनल बीते सारे फाइनल से अलग ऍम कप्तान की ऐसा कहने की भी वजह है। दरअसल आईपीएल 2023 के फाइनल को लेकर धोनी ने अपनी प्रतिक्रिया तब दी जब उनके मैच के बाद पूछा गया कि क्या ये भी बाकी मैचों की तरह होगा। धोनी ने कहा कि बिलकुल नहीं। धोनी ने जो नहीं कहा उसे विस्तार में उन्होंने बताया कप्तान ने कहा कि इस बार फाइनल का टिकट लेना आसान नहीं था। पहले हम आठ टीमों के साथ खेलते थे। अब आईपीएल में दस टीम है और सभी टीमों में वर्ल्ड के बेस्ट प्लेयर है। अब जब चुनौतियां पहले से ज्यादा बढ़ गई है तो फिर ये एक और फाइनल की तरह कैसे हुआ। धोनी ने आगे कहा कि ये उनकी टीम के दो महीने की कड़ी मेहनत का नतीजा है। इसमें सीएसके के खिलाडियों का संघर्ष है। हर एक खिलाड़ी का योगदान है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए फाइनल तक पहुँचने की राह आसान नहीं रही। इस बीच हमारे कई खिलाडियों को इंजरी भी हुई है। हम ट्राफी हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।(सूत्र इंटरनेट)