HINDUSTAN1ST : गुजरात टाइटंस IPL के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। गुजरात (GT) ने सोमवार को हुए मैच में हैदराबाद को हराया। इस मैच में शुभमन गिल ने सेंचुरी भी जड़ी। लेकिन इसके बावजूद GT के कोच आशीष नेहरा मैच के दौरान खुश नजर नहीं आए। उन्होंने गिल की सेंचुरी भी सेलीब्रेट नहीं की। और तो और बाउंड्री पर कप्तान हार्दिक के साथ उनकी बहस भी हो गई। मैच में गिल ने फजल हक फारूकी को लगातार चार चौके लगाए, रन दौड़ते हुए साई सुदर्शन और थंगारसु नटराजन टकरा गए और अनमोलप्रीत सिंह जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके। नेहरा को उम्मीद थी कि टीम 200 रन बनाएगी, लेकिन 188 रन ही बने। आखिरी 24 गेंदों पर GT ने 6 विकेट गंवाए और सिर्फ 25 रन बने। नेहरा इतना गुस्सा थे कि शुभमन गिल की सेंचुरी पूरी टीम खड़े होकर सेलीब्रेट कर रही थी, पर नेहरा बैठे रहे और सेंचुरी पर ध्यान तक नहीं दिया। गुजरात की पारी के बाद हार्दिक के पास गए और कुछ कहा। इसके बाद दोनों में बहस हुई। GT के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी हार्दिक को नेहरा से दूर ले जाते दिखे। नेहरा के इस व्यवहार पर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा और सबा करीम भी नेहरा के इस व्यवहार पर हैरान थे।
- दो बार रनआउट होने से बचे साई सुदर्शन
गुजरात टीम में साई सुदर्शन की प्लेइंग-11 में वापसी हुई। सुदर्शन पहले ओवर में ऋद्धिमान साहा का विकेट गिरने के बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे। वे क्रीज पर उतरे ही और 2 ओवर में 2 बार रन आउट होने से बच गए। पहले ओवर की चौथी बॉल पर साई सुदर्शन डायरेक्ट थ्रो नहीं लगने के कारण रन आउट होने से बच गए। वहीं दूसरे ओवर में मार्को यानसेन की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने कवर की ओर शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। राहुल त्रिपाठी ने फुर्ती से बॉल उठाई और स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया, लेकिन थ्रो नहीं लगा। अगर थ्रो स्टंप्स से लगता तो सुदर्शन को पवेलियन में लौटना पड़ता। साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच 84 बॉल में 147 रन की पार्टनरशिप हुई। सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। इस पार्टनरशिप ने गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाई।
- गिल ने लगाए लगातार 4 चौके
पारी के चौथे ओवर में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने फजल हक फारूकी के खिलाफ लगातार चार चौके लगाए। गिल ने पहला चौका मिड ऑन की ओर तीसरी बॉल पर लगाया। इसके बाद चौथी और 5वीं बॉल पर मिड विकेट पर और ओवर की आखिरी बॉल पर फाइन लेग की दिशा में चौका लगा दिया।
- नटराजन से टकराए साई सुदर्शन
पहली पारी के 13वें ओवर में थंगारसु नटराजन गेंदबाजी कर रहे थे। स्ट्राइक पर साई सुदर्शन थे। ओवर की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने मिड ऑफ की ओर शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े। रिस्की रन पूरा करने के चक्कर में सुदर्शन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े टी नटराजन से भिड़ गए। हालांकि दोनों को ही इस टक्कर से गहरी चोट नहीं आई और दोनों ने खेलना जारी रखा।
- नटराजन ने लिया शानदार कैच
पहली पारी के 15वें ओवर में नटराजन ने हैदराबाद के साई सुदर्शन का शानदार कैच लिया। मार्को यानसेन की बाउंसर पर साई सुदर्शन ने पुल शॉट खेला, लेकिन बॉल पीछे की और बैकवर्ड पॉइंट तरफ चली गई। फील्डिंग कर रहे नटराजन ने बाउंड्री की ओर करीब 20 मीटर की दौड़ लगाई और कैच पूरा कर लिया।
- 5 गेंद में गुजरात ने गवाएं 4 विकेट
गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत के बाद स्लॉग ओवर्स में धीमी बल्लेबाजी की। पारी के आखिरी ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए। उन्होंने ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए, तीसरी बॉल पर बैटर रनआउट हो गया। चौथी बॉल पर एक रन बना और पांचवीं गेंद पर भुवी ने मोहम्मद शमी को कैच आउट करा दिया। इस तरह टाइटंस ने पांच ही बॉल में चार विकेट गंवा दिए।(सूत्र इंटरनेट)