HINDUSTAN1ST GT VS MI

GT vs MI

Sports

HINDUSTAN1ST : इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी मंगलवार को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में शाम 7:30 बजे से होगा। गुजरात की टीम मुंबई के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।

गुजरात ने 4 मैच जीते

गुजरात टाइटंस ने इस सीजन अब तक 6 मैचों में 4 जीते और 2 हारे हैं। 8 पॉइंट्स के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। गुजरात को कोलकाता और राजस्थान ने हराया है। अगर गुजरात आज का मैच जीत जाता है तो वह पहले नंबर पर आ सकता है। शुभमन गिल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, राशीद खान ने अपनी लेग स्पिन से टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

मुंबई को तीन जीत मिली

मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस को तीन जीत मिली है। मुंबई ने 6 मैच खेले हैं और 3 में उन्हें हार मिली। शुरुआती दो मुकाबलों में उसे बेंगलुरु और चेन्नई के खिलाफ हार मिली। वहीं, आखिरी मुकाबले में पंजाब ने टीम को हराया। अगर मुंबई आज अच्छे रन रेट से जीत जाती है तो टीम पॉइंट्स टेबल में सांतवें नंबर से सीधे चेन्नई के नीचे दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। सितारों से भरी मुंबई की टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी तिलक वर्मा टॉप स्कोरर हैं। वहीं, पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *