HINDUSTAN1ST LIONEL MESSI

लियोनल मेसी दुनिया के पांचवें प्रभावशाली शख्स,नहीं निकल पाए शाहरुख खान से आगे

Sports

HINDUSTAN1ST : अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने वाले दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी टाइम पत्रिका के 100 प्रभावशाली शख्स (TIME 100) की सूची में शीर्ष स्थान हासिल नहीं कर सके। वह पांचवें स्थान पर रहे हैं।
इस मामले में उनसे आगे भारत के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान निकल गए। शाहरुख खान ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और वह शीर्ष स्थान पर रहे।

मेसी ने पिछले साल दिसंबर में फुटबॉल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल सात गोल किए थे। वह सर्वाधिक गोल करने के मामले में फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे के बाद दूसरे स्थान पर थे। इसके अलावा मेसी ने तीन गोल असिस्ट भी किए थे। इस तरह कुल 10 गोल में उनका योगदान था। उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट फुटबॉलर चुना गया था। इसके उन्हें गोल्डन बॉल मिला था।

मेसी ने 2014 की निराशा को किया था दूर

मेसी को दूसरी बार विश्व कप में गोल्डन बॉल मिला था। इससे पहले 2014 में यह अवॉर्ड मिला था, लेकिन उनकी टीम फाइनल में जर्मनी से हार गई थी। मेसी ने उस निराशा को कतर में दूर किया और फाइनल में फ्रांस को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच निर्धारित 90 मिनट तक यह मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक-एक गोल और किए। एक्स्ट्रा टाइम तक स्कोर 3-3 रहा। फिर विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में हुआ। वहां अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया।

शाहरुख खान को मिले लियोनल मेसी से ज्यादा वोट

टाइम पत्रिका द्वारा कराए गए पोल में 1.2 मिलियन (12 लाख) से अधिक लोगों ने वोट डाले। इस सर्वे में पाठकों ने उन व्यक्तियों के लिए मतदान किया, जिन्हें वे टाइम के सबसे प्रभावशाली लोगों की सालाना सूची में रखने के लायक समझते थे। टाइम पत्रिका के मुताबिक, शाहरुख खान को सर्वाधिक चार फीसदी वोट मिले हैं। वहीं, मेसी को 1.8 फीसदी लोगों ने वोट किया। इस सूची में दिग्गजन टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स का भी नाम है।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *