HINDUSTAN1ST : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्लेऑफ के एलिमिनेटर में आज 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आज का मैच जीतने वाली टीम 26 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 खेलेगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में यहीं खत्म हो जाएगा। आगे स्टोरी में हम मुंबई इंडियंस के बारे में जानेंगे। टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन, टॉप प्लेयर्स, स्ट्रेंथ-वीकनेस के साथ की-मोमेंट्स और कीमत के हिसाब से प्लेयर्स की परफॉर्मेंस भी देखेंगे।
पॉइंट्स टेबल में नंबर-4 पर रही MI
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले साल 10वें नंबर पर फिनिश करने के बाद बेहतरीन वापसी की और इस बार चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। टीम को लीग स्टेज के 14 मैचों में 8 जीत और 6 हार मिलीं। टीम अपने आखिरी 4 में से 3 मैच जीतकर 16 पॉइंट्स के साथ टॉप-4 में रही।
सूर्या, ग्रीन MI के टॉप बैटर्स
कमजोर बॉलिंग अटैक के बाद मुंबई को संभालने की पूरी जिम्मेदारी बैटर्स पर आ गई। शुरुआती मैचों में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, ईशान किशन और कैमरून ग्रीन नहीं चले। बाद के मैचों में सूर्या ने शानदार कमबैक किया, उन्होंने एक शतक और 4 फिफ्टी लगाकर टीम को कई मैच जिताए।
मधवाल, चावला लगातार विकेट ले रहे
जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाजों की इंजरी के चलते MI को IPL से पहले बड़ा झटका लगा। आर्चर ने 5 मैच खेले, लेकिन इंजरी के कारण फॉर्म में नहीं लगे। कमजोर पड़ते बॉलिंग अटैक को लेग स्पिनर पीयूष चावला, तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ और आकाश मधवाल ने संभाला।
करोड़पति और लखपति सभी ने किया प्रदर्शन
मुंबई ने अपने स्क्वॉड के 23 में से 21 प्लेयर्स को सीजन के 14 मैचों में ट्राय किया। टीम में 9 खिलाड़ियों की कीमत एक करोड़ से ज्यादा और बाकी की 20 से 95 लाख के बीच। करोड़पतियों में 6 प्लेयर्स ने 200 से ज्यादा रन बनाए। 75 लाख के बेहरनडॉर्फ और 50 लाख के पीयूष चावला ने मिलकर 34 विकेट लिए। कम कीमत वाले नेहल वाधेरा, कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल ने भी शानदार परफॉर्म किया।(सूत्र इंटरनेट)