HINDUSTAN1ST : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को तीन टी-20 मैच की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड तीन मैच की सीरीज 2-1 से जीत ली। क्वींसटाउन में शनिवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट खोकर 19.5 ओवर में ही लक्ष्य का हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट ने अर्धशतक लगाया। टिम सेफर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया। न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 10 रन की जरूरत थी जो उसने 1 बॉल शेष रहते हासिल कर लिया। इस दौरान उसने दो विकेट भी गंवाए।
श्रीलंका की पारी- कुसल मेंडिस ने लगाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की। पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ओपनिंग करने उतरे। दोनों के बीच 76 रन की पार्टनरशिप हुई। श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 73 रन की पारी खेली।उनके अलावा कुसल परेरा 33, निसंका 25 और धनंजय डी सिल्वा ने 20 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। बेन लिस्टर को 2 और ईश सोढी और एडम मिल्ने को 1-1 विकेट मिला। चरित असलंका को मार्क चैपमैन और टॉम लाथम ने रन आउट किया।
न्यूजीलैंड के टिम सेफर्ट ने 88 रन की पारी खेली
न्यूजीलैंड ने आसानी से 183 रन का टारगेट हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम सेफर्ट ने 88 रन की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान टॉम लाथम 31 ने बनाए।लाहिरू कुमारा को 3 और प्रमोद मदुशन और महेश थीक्षाना को 1-1 विकेट मिला।(सूत्र इंटरनेट)