HINDUSTAN1ST : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज टॉप-4 की टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मकुाबला खेला जाएगा। मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आज का मैच जीतने वाली टीम नंबर-2 पर आ जाएगी। मुंबई एक ओर किसी भी मार्जिन से जीत हासिल करने पर नंबर-2 हो जाएगी, वहीं लखनऊ को इसके लिए बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी। मुंबई इंडियंस इस वक्त पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। उनके 12 मैचों में 7 जीत और 5 हार से 12 पॉइंट्स हैं। टीम आज का मैच जीतने पर चेन्नई को पीछे कर नंबर-2 पर आ जाएगी।
हेड-टु-हेड में दोनों बराबर
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए। इनमें दोनों को ही 1-1 बार जीत मिली। दोनों मैच पिछले सीजन में हुए थे, इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार ही भिड़ेंगी। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच इस बार बहुत धीमी रही है। यहां स्पिनर्स को बहुत ज्यादा मदद मिली। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा हुआ है। इस सीजन यहां का औसत स्कोर भी 132 रन ही रहा है।(सूत्र इंटरनेट)