HINDUSTAN1ST KKR

गुजरात के लिए मुसीबत,कोलकाता

Sports

HINDUSTAN1ST : IPL 2023 में गुजरात की टीम धमाकेदार खेल की नुमाइश कर रही है. यूं कह लें कि जहां इसने IPL 2022 में अपने खेल को छोड़ा था, वहीं से आगे खेलना शुरू किया है. यही वजह है कि अब तक खेले 2 में से 2 मैच ये जीत चुकी है.
लेकिन, क्या आज हैट्रिक भी लगेगी? कहते हैं हर चीज की स्क्रिप्ट लिखे जाने का एक माहौल होता है. और, फिर अहमदाबाद में मैच है तो फिर हार्दिक पंड्या एंड कंपनी के कहने ही क्या हैं? इलाका उनका, धमाका उनका.

पर इतने के बाद भी टेंशन में हैं गुजरात वाले? जानते हैं क्यों क्योंकि उनसे भिड़ने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत बढ़ चुकी है. IPL 2023 में किए अब तक के प्रदर्शन पर जाएंगे तो गुजरात बीस दिखता है क्योंकि वो पिछले दोनों मैच जीत हैट्रिक लगाने की तैयारी में है. वहीं कोलकाता की टीम पिछले दो मैच में से एक जीती और एक हारी है.

लेकिन, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरने से पहले उसकी टीम से जेसन रॉय भी जुड़ चुके हैं, जो कि मुकाबला खेलते दिख सकते हैं. IPL 2023, David Warner: 23 कदम पहले डेविड वॉर्नर ने मारी बाजी, धरा रह गया विराट कोहली का रिकॉर्ड कोलकाता की फाइटिंग स्प्रिट को मिलेगा जेसन रॉय का साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता ने अपने किले ईडन गार्डन्स पर जो प्रदर्शन किया वो एक मिसाल है. 89 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद वहां ना सिर्फ टीम ने 200 प्लस का टोटल खड़ा किया बल्कि दिग्गजों से सजी RCB को घुटने टेकने पर मजबूर भी किय। (सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *