HINDUSTAN1ST JOBS

आयोग के समूह-ग भर्ती कैलेंडर पर ब्रेक

Uttarakhand 1st

UTTARAKHAND1ST : भर्तियों के लिए पदों की संख्या से लेकर विज्ञापन जारी होने की तिथि और परीक्षा की प्रस्तावित तिथियां बताई गई थीं। कैलेंडर के हिसाब से आयोग ने पुलिस कांस्टेबल, पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक और कनिष्ठ सहायक की भर्तियों के विज्ञापन जारी भी कर दिए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समूह-ग भर्तियों की रफ्तार बनाने को राज्य लोक सेवा आयोग को भर्तियों की जिम्मेदारी दी। आयोग ने कैलेंडर भी जारी किया लेकिन सरकार के विभागों की सुस्ती की वजह से इस पर ब्रेक लग गए हैं। हालात ये हैं कि नवंबर के बाद से आयोग समूह-ग की कोई नई भर्ती शुरू नहीं कर पाया।

राज्य लोक सेवा आयोग ने समूह-ग भर्तियों के लिए एक कैलेंडर जारी किया था। इसमें भर्तियों के लिए पदों की संख्या से लेकर विज्ञापन जारी होने की तिथि और परीक्षा की प्रस्तावित तिथियां बताई गई थीं। कैलेंडर के हिसाब से आयोग ने पुलिस कांस्टेबल, पटवारी-लेखपाल, फॉरेस्ट गार्ड, सहायक लेखाकार, बंदीरक्षक और कनिष्ठ सहायक की भर्तियों के विज्ञापन जारी भी कर दिए।

आखिरी विज्ञापन कनिष्ठ सहायक का नवंबर के अंतिम सप्ताह में जारी किया था। इसके बाद से आयोग ने कोई नई भर्ती नहीं निकाली। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि कई भर्तियों के लिए प्रस्ताव(अधियाचन) तो आए लेकिन बाद में उसमें नियमावली आदि से संबंधित संशोधन की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि विभागों के स्तर से नियमावली संशोधन की प्रक्रिया चल रही है।

जल्द निकल सकती है मानचित्रकार भर्ती

आयोग की ओर से मार्च महीने में मानचित्रकार व प्रारूपकार भर्ती निकाली जानी थी। ये भर्ती भी समय से शुरू नहीं हो पाई। आयोग के सचिव जीएस रावत के मुताबिक, इन भर्तियों को निकालने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। करीब 60 पदों पर इससे भर्ती की जाएगी।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *