HINDUSTAN1ST CHARDHAM YATRA

चारधाम यात्रा शुरू

Uttarakhand 1st

UTTARAKHAND1ST : उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शनिवार को अक्षय तृतीया से शुरू हो गई। अगले 5 दिन में हिन्दू तीर्थ यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री के दर्शन करेंगे। 21 अप्रैल तक 16 लाख लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। सबसे पहले दोपहर 12:35 बजे गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए। CM पुष्कर सिंह धामी ने गंगोत्री मंदिर में पूजा-अर्चना की। गंगोत्री मंदिर को 11 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। वहीं, खरसाली से मां यमुना की डोली सुबह 8:25 बजे रवाना हुई। CM पुष्कर सिंह धामी ने यहां मां यमुना की पूजा की। यात्रियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। दोपहर 12:41 बजे यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए। अब अगले छह महीने मां यमुना की पूजा यमुनोत्री धाम में की जाएगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खोले जाएंगे।

उत्तराखंड सरकार ने तीर्थ यात्रियों के निर्धारित संख्या में दर्शन करने पर लगी रोक हटा दी है। श्रद्धालुओं का ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा। उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि चार धाम की पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूजा करवाई गई, क्योंकि वे चारों धाम और और भगवान शिव के भक्त हैं। उत्तराखंड के चमोली जिले के बिरही गांव के पास पहाड़ों से बोल्डर गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद कर दिया गया है। इसे साफ किया जा रहा है। बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली ऊखीमठ से निकलकर गुप्तकाशी पहुंच चुकी है। 23 अप्रैल को डोली गौरीकुंड, 24 अप्रैल को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 25 अप्रैल को सुबह 6.20 मिनट पर केदारनाथ के कपाट खुल जाएंगे।

CM धामी बोले- हर भक्त की सुरक्षित यात्रा राज्य सरकार की जिम्मेदारी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 21 अप्रैल को ऋषिकेश से चार धाम यात्रा का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने कहा- यात्रा शुरू हो चुकी है। हमने भक्तों के लिए हर तरह की सुविधा तैयार की है। जो लोग अपने होटल बुक कराएंगे उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि देश- विदेश से आने वाले हर भक्त की यात्रा सुरक्षित हो और सभी को यात्रा का हिस्सा बनने का मौका मिले।

यात्रा रूट पर होंगे हेल्थ ATM

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों कहा था कि चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ ATM यात्रा रूट पर लगाए जाएंगे। इससे श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलेगी। 15 अप्रैल से यात्रा मार्ग पर डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैनाती की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भी सरकार ने कहा है कि केंद्र की गाइडलाइंस को सख्ती से लागू किया जाएगा। 3 अप्रैल को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जरूरत पड़ने पर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट सहित सार्वजनिक स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन कैम्प भी लगाए जाएंगे।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *