HINDUSTAN1ST GIC

जीआईसी खेती में बच्चों को खिलाई कृमि नाशक दवाई

Uttarakhand 1st

UTTARAKHAND1ST (गणेश पाण्डेय), दन्यां:– राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कालेज खेती में बच्चों को एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी की टीम ने बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी टिप्स भी दिए।जीआईसी खेती के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि सीएचसी धौलादेवी से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी बच्चों को कृमि नाशक दवाई खिलाई। ब्लाक परियोजना प्रबंधक साजिद अली ने सभी बच्चों से गर्मी के मौसम में होने वाली बिमारियों से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने सभी बच्चों से पानी को उबाल कर पीने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि नौलों, धारों और तालाब के पानी में कृमि के अंडे पाए जाते हैं। उन्होंने सभी बच्चों से नियमित रूप से उबला हुआ पानी पीने की अपील की। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कृमि मुक्ति दिवस पर विद्यालय में जागरूकता गोष्ठीका आयोजन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने दवा खिलाने में सहयोग प्रदान किया।(सूत्र इंटरनेट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *