UTTARAKHAND1ST : अल्मोड़ा विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग पर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पर्वतीय क्षेत्र के लोगों पर यह कानून थोपकर सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने प्राधिकरण लागू कर प्रदेश के लोगों की दिक्कत बढ़ाई है। आम लोगों के लिए घर बनाना तक मुश्किल हो गया है। वह सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं। सरकार ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह कानून लागू किया है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों का विकास भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्राधिकरण समाप्ति का स्पष्ट शासनादेश जारी नहीं होने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सुनीता मेहरा, दयाशंकर टम्टा, राकेश बोरा, पूरन सिंह, हेम चंद्र तिवारी, प्रताप सिंह सत्याल, महेश चंद्र आर्या, हर्ष कनवाल, लता तिवारी, तारा तिवारी, तारा चंद्र जोशी, गीता मेहरा, सलीम अख्तर, विनोद वैष्णव, चंद्रमणी भट्ट आदि मौजूद रहे।(सूत्र इंटरनेट)
