UTTARAKHAND1ST : बाबा नीम करौरी महाराज के धाम कैंची में हर दिन बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या ने शनिवार को जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हुए। कैंची से लेकर हल्द्वानी तक सड़क पर गाड़ियों की लंबा काफिला नजर आया।मंदिर खुलने से पहले से बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई थी। सुबह की आरती के बाद जैसे ही मंदिर के कपाट खुले तो भक्तों के हुजूम को संभालने में मंदिर प्रबंधन के कर्मचारियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। लाइन इतनी लंबी थी कि 15 जून जैसा नजरा दिखा।
बता दें कि 15 जून को मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाता है, जिसमे लाखों की भीड़ के बावजूद व्यवस्था बिगड़ती नहीं है। जबकि शनिवार को सारे इंतजार कम पड़ गए। मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन को भी इतनी भीड़ उमड़ने की संभवना नहीं थी।
कैंची धाम, प्रबंध कमेटी केकार्यकारिणी सदस्य प्रदीप साह भय्यू ने बताया कि पिछले दो माह से यहां रिकॉर्ड लगभग दो लाख भक्त पहुंच चुके हैं। इनमें देशभर के तमाम हिस्सों से आने वाले भक्तजन शामिल हैं।अब भक्तों की भीड़ का आलम यह है कि यहां हर दिन भवाली थाने की फोर्स मंदिर के बाहर व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहती हैं जो कि केवल स्थापना दिवस के दिन यहां रहती थी।इसके अलावा यहां बड़ी संख्या में वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है।(सूत्र इंटरनेट)