UTTARAKHAND : उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को चंपावत के गोरालचोड़ में स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संपर्क फाउंडेशन की ओर से यह कार्यक्रम रखा गया। CM धामी ने कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र को नए आयाम देगा। चंपावत को एक आदर्श जिला बनाने में बेहतर होगा। आदर्श उत्तराखंड के लिए भी यह एक अच्छी पहल है। तकनीक के जरिए हम कम समय में ज्यादा काम आसानी से कर सकेंगे। CM धामी ने कहा, “स्कूलों को संपर्क स्मार्ट डिवाइस दिए गए हैं, ताकि बच्चे आसानी से सरल भाषा में सीख सकें। पहले चरण में 137 स्कूल चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें स्मार्ट बनाया जाएगा। जहां बच्चे खेल-खेल में ज्ञान हासिल करेंगे। इससे छात्र-छात्राओं की बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी।
चंपावत विकास क्षेत्र में आगे बढ़ गया
स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक कार्यक्रम की इस पहल के लिए CM धामी ने संपर्क फाउंडेशन का आभार जताया। कहा कि संस्था ने स्मार्ट स्कूल-स्मार्ट ब्लॉक स्थापित करने की पहल शुरू की है। आशा है कि संपर्क फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र के कई नए आयामों को इसी तरह हासिल करता रहेगा। इस कार्यक्रम के शुरू होने से चंपावत विकास के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ गया है। संपर्क फाउंडेशन समाज के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के उद्देश्य को सार्थक कर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि PM मोदी का मानना है कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हम कम ऊर्जा के साथ ज्यादा काम कर सकते हैं। CM धामी ने कहा कि 10 स्कूलों को संपर्क टीवी, डिवाइस और शिक्षा किट देकर स्टूडेंट और शिक्षकों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत चंपावत में 137 स्कूलों के 274 शिक्षकों को विभिन्न डिजिटल साधनों का प्रशिक्षण देते हुए 5484 बच्चों को रोचकता के साथ स्मार्ट क्लास से पढ़ाया जाएगा।(सूत्र इंटरनेट)