UTTARAKHAND1ST : उत्तर प्रदेश हो या फिर उससे सटा उत्तराखण्ड गुंडो, बदमाशों पर शिकंजा कसता जा रहा है उनके खिलाफ़ लगातार ऐक्शन हो रहा है पुलिस का कुछ ऐसा ही ऐक्शन देहरादून जिले के डोईवाला में देखने को मिला यहाँ डकैती के मास्टरमाइंड मेहबूब अली के नई बस्ती कुड़कावाला में बने अवैध घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया गया। बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के रिश्तेदार के घर पर पंद्रह अक्टूबर दो हज़ार बाईस को डकैती हुई जिसका मास्टरमाइंड मेहबूब अली था पुलिस टीम की मौजूदगी में नगर पालिका प्रशासन ने पहले मेहबूब अली के घर का सारा सामान बाहर निकाला और उसके बाद तहसीलदार मोहम्मद शादाब और सीईओ अनिल शर्मा की मौजूदगी में अवैध घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया। मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो अभी जेल में है उसके द्वारा यहाँ सभी इलाके में अवैध मकान बनाया हुआ था और यहाँ पर रहने वाले लोगों को धमका रहा था, जेल से भी धमका रहा था और यहाँ से भी इसको धमकी मिल रही थी लोगों को और यहाँ पे उसका बड़ा आतंक था और यह अवैध रूप से बनाया हुआ मकान था जिसको गिरा दिया गया(सूत्र इंटरनेट)
