UTTARAKHAND1ST : प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड की पहली और देश की 18वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड का विकास भारत के विकास में भी मदद करेगा। देश अब रुकने वाला नहीं है, वह वंदे भारत की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और बढ़ता जाएगा। देहरादून से दिल्ली तक जाने वाली यह ट्रेन इस साल लॉन्च हुई 5वीं वंदे भारत ट्रेन है। इसके साथ ही उत्तराखंड रेलवे का 100% विद्युतीकरण भी पूरा हो चुका है।
PM ने पिछली सरकार के लिए कहा
वंदे भारत के उद्घाटन के दौरान PM मोदी ने कहा कि- पिछली सरकारें केवल अपने साम्राज्य की परवाह करती थीं। आम आदमी उनकी प्राथमिकता में नहीं था। पहले की सरकार ने केवल वादे किए, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं किया। हमने सभी वादों को पूरा किया। रेलवे की भी उपेक्षा की। प्रधानमंत्री बोले- पहले की सरकारों ने देश की इन जरूरतों को समझा ही नहीं। वे परिवारवाद के अंदर सिमटे हुए थे। भारत में हाई स्पीड ट्रेनों को लेकर बड़े दावे हुए, कई साल बीत गए। हाईस्पीड तो छोड़िए रेल नेटवर्क से मानव रहित फाटक तक नहीं हटा पाए। लेकिन हमारी सरकार ने 2014 के बाद रेलवे को बदलने के लिए चौतरफा काम किया। इसलिए आज देश के 90% से ज्यादा रेल नेटवर्क का बिजलीकरण हो चुका है। ये काम इसलिए हो रहा है, क्योंकि विकास की नियत भी है, नीति भी है और निष्ठा भी है।(सूत्र इंटरनेट)