HINDUSTAN1ST FIRE

आग लगने से पूरा सामान जलकर राख

Uttarakhand 1st

UTTARAKHAND1ST (गणेश पाण्डेय), दन्यां: -सरयू घाटी के अन्तर्गत मेलगांव में जनरल स्टोर की दुकान में शनिवार की रात आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार प्रतिदिन की तरह सायंकाल दुकान बंदकर अपने घर चला गया था।


मेलगांव में जनरल स्टोर के मालिक सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि शनिवार की सायं वह प्रतिदिन की तरह अपनी दुकान बंदकर एक किमी दूर अपने घर चला गया था। रविवार की सुबह आस पास के लोगों ने दुकान से धुंआ निकलते देखा तो उन्होंने आग को बुझाने की कोशिश की। तब तक जनरल स्टोर की दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। सुरेश चंद्र जोशी ने घटना की सूचना दन्यां थाने सहित राजस्व विभाग और विद्युत विभाग को तत्काल दी। मौके पर दन्यां थाने की टीम और राजस्व विभाग के निरीक्षक षष्टी दत्त बहुगुणा पहुंचे और उन्होंने आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लिया। भाजपा किसान संगठन के मंडल अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि सबसे पहले रात्रि में आग विद्युत मीटर में लगी है। विद्युत मीटर से आग इधर उधर फैल गई। उन्होंने राजस्व व विद्युत विभाग से प्रभावित व्यक्ति को मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।(सूत्र इंटरनेट)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *